LPG Price: 50 रुपए सस्ता मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, ऐसे करना होगा पेमेंट
रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर आपको थोड़ी राहत मिल सकती है लेकिन इसके लिए आपको पेमेंट का तरीका बदलना पड़ेगा। फरवरी और मार्च में अबतक चार बार LPG सिलेंडर के दाम बढ़े हैं, ये कुल बढ़ोतरी 125 रुपये प्रति सिलेंडर तक हो चुकी है। ऐसे में IOC का LPG सिलेंडर 'इंडेन' बुक करते हैं, तो आपको फ्लैट 50 रुपये का फायदा हो सकता है, इसके लिए LPG सिलेंडर की बुकिंग और पेमेंट amazon pay से करना होगा। ऐसा करते ही आपको फ्लैट 50 रुपये का कैशबैक मिल जाएगा।
इंडियन आयल कॉर्प लिमिटेड ने अपने Twitter हैंडल से ये जानकारी दी है, कि amazon pay से कैशबैक हासिल करने के लिए आपको 1 मार्च 2021 से लेकर 1 अप्रैल 2021 तक LPG गैस की बुकिंग करनी होगी, ऑफर सिर्फ पहली बार गैस सिलेंडर की पेमेंट के लिए है, कैशबैक तभी मिलेगा जब आप Amazon pay UPI ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं और पेमेंट करते हैं, मैनुअल भरने पर ये ऑफर नहीं मिलेगा। पेमेंट करने के तीन दिन के अंदर 50 रुपये का कैशबैक आपके Amazon Pay वॉलेट में आ जाएगा।
आपको बता दें कि 1 मार्च को घरेलू रसोई गैस के दाम 25 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए गए थे, पिछले महीने यानी फरवरी में LPG सिलेंडर के दाम 3 बार बढ़ाए गए थे, अकेले फरवरी में ही सिलेंडर 100 रुपये महंगा हो चुका है