मां ने बेटी को मुस्लिम युवक से प्यार करने पर दी खौफनाक सजा

By Tatkaal Khabar / 07-05-2018 01:22:05 am | 18477 Views | 0 Comments
#

कर्नाटक: केरल की रहने वाली हिंदू युवती का 'अपराध' यह है कि वह मुस्लिम युवक से प्रेम करती है। पुलिस ने मंगलुरु के एक मकान में दो साल से बंद इस युवती को छुड़ाया है। सूत्रों के मुताबिक, लड़की का आरोप है कि उसे उसकी मां ने बीजेपी के नेताओं की मदद से कर्नाटक के शहर मंगलुरु के एक मकान में कैद कर रखा था।
अंजलि नामक इस युवती को गत 1 मई को पुलिस ने छुड़ाया। कर्नाटक पुलिस को केरल पुलिस से यह जानकारी मिली थी कि एक युवती को उसकी मां ने मंगलुरु में कैद कर रखा है। यह युवती केरल के त्रिशूर जिले में स्थ‍ित गुरुवयूर की रहने वाली है। मंगलुरु की डीसीपी उमा प्रशांत के अनुसार, 'युवती को उसकी मां की कैद से मुक्त करवाया है। पुलिस ने उसे अदालत के सामने पेश किया गया जहां युवती ने अपनी मां के साथ जाने से मना कर दिया। इसके बाद कोर्ट ने उसे एक रेस्क्यू होम भेजने का आदेश दिया है। डीसीपी उमा प्रशांत ने कहा की, हमने लड़की की मां को गिरफ्तार कर लिया है और इसमें अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। 
बता दे कि, कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अंजलि यह दावा कर रही है कि उसे बीजेपी नेताओं के सहयोग से उसकी माँ ने उसे मंगलुरु में कैद रखा है।