पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दाम को लेकर कर्नाटक में सरकार का विरोध करेंगे राहुल गाँधी

By Tatkaal Khabar / 07-05-2018 01:50:09 am | 7828 Views | 0 Comments
#

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर दाम में बढ़ोतरी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो इसके खिलाफ कर्नाटक के कोल्लार में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता राज्य में जमे हुए हैं और लगातार चुनावी रैलियां कर एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं।

राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर निशाना साधते हुए कहा, सरकार पेट्रोलियम पदार्थों से 10 लाख करोड़ रुपये टैक्स वसूल चुकी है लेकिन दाम को लेकर आम लोगों को कोई राहत नहीं दी।

उन्होंने कहा, 'बीजेपी सरकार साल 2014 से अबतक पेट्रोल, डीजल, और एलपीजी के जरिए 10 लाख करोड़ रुपये का टैक्स वसूल चुकी है लेकिन आम लागों को इसका कोई फायदा नहीं दिया।'


राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट कर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, मोदी सरकार के चार सालों के कार्यकाल में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में 67 फीसदी तक की कमी आ चुकी है।