मुकेश अंबानी व नीता अंबानी की बेटी ईशा जल्द ही करेंगी शादी
देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी व नीता अंबानी की बेटी ईशा कॉरपोरेट जगत के बड़ा नाम अजय पीरामल और स्वाति पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ इस साल दिसम्बर में शादी करने जा रही हैं।
पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। आनंद और ईशा लंबे समय से मित्र हैं और दोनों के परिवार एक-दूसरे को चार दशकों से जानते हैं।
आनंद ने ईशा को महाबलेश्वर के एक मंदिर में शादी का प्रस्ताव दिया था। वह देश की शीर्ष रियल एस्टेट कंपनियों में से एक पीरामल रियल्टी के संस्थापक हैं।