जहीर खान ने पत्नी सागरिका घाटके के साथ रजरप्पा मंदिर में की पूजा
रामगढ़. भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने रजरप्पा मंदिर में पूजा- अर्चना की. उन्होंने अपनी पत्नी सागरिका घाटके के साथ पूजा अर्चना की. इस दौरान दोनों पति- पत्नी ने मन्नत पूरी होने का पत्थर भी मां के दरबार में बांधा. वहीं, जहीर खान के आने की खबर लगते ही मंदिर परिसर के आसपास लोगों की भीड़ जुट गई थी. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे.
पूर्व क्रिकेटर जहीर खान की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटके हैं. वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हालांकि ‘चक दे इंडिया’ से उन्हें पहचान मिली थी. इस फिल्म के लिए सागरिका को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला था. सागरिका असल जीवन में भी नेशनल लेवल की प्लेयर रह चुकी हैं. वह हॉकी खेलना जानती हैं.