मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी को दी करोड़ों की सौगात, आज चित्रकूट का करेंगे दौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार अपने दो दिनों के बुंदेलखंड दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने झांसी को एक हजार सात सौ करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है. बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुंदेलखंड के महोबा, चित्रकूट और बांदा का दौरा करेंगे. सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर सीएम योगी अर्जुन सहायक परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इसके वे लहचूरा बांध, महोबा में भी निरीक्षण करेंगे.