Mamata Banerjee Injury :DM और SP हादसे वाली जगह पर पहुंचे ,जल्द करेंगे जांच

By Tatkaal Khabar / 11-03-2021 08:28:52 am | 22008 Views | 0 Comments
#

ममता बनर्जी पर हुए हमले की जांच के लिए पूर्वी मिदनापुर के जिलाधिकारी विभू गोयल और एसपी प्रवीण प्रकाश नंदीग्राम के बुरुलिया बाजार पहुंचे. यहां जिलाधिकारी और एसपी घटना की जांच के लिए पहुंचे.कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देखने के बाद उनके भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने बताया कि वह एमआरआई कराने गई हैं। उन्हें गंभीर चोट लगी है। क्रैक आ गया है. हम मेडिकल रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

नंदीग्राम (Nandigram) के बिरुलिया में जहां ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की गाड़ी के साथ हादसा हुआ था, वहां Zee Media ने लोगों से बात की और पूछा कि ममता बनर्जी पर हमला हुआ था या यह एक हादसा था. मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने कहा कि यहां यह हादसा एक खंभे की वजह से हुआ था और किसी ने हमला नहीं किया

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) नंदीग्राम (Nandigram) के बिरुलिया में बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गई थीं. ममता बनर्जी के बाएं पैर में चोट लगी है और कोलकाता के SSKM अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. हादसे के बाद ममता बनर्जी ने इसे हमला बताया और आरोप लगाया कि साजिश के तहत उन्हें चोट पहुंचाई गई.