West Bengal Assembly Election 2021 :चुनाव आयोग के रूटीन में दखल दे रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह:ममता बनर्जी

By Tatkaal Khabar / 16-03-2021 09:48:37 am | 11303 Views | 0 Comments
#

पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election 2021 ) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने गृहमंत्री अमित शाह  (Amit Shah)पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ममता ने एक चुनावी रैली में दावा किया कि शाह चुनाव आयोग के डेली रूटीन में दखल दे रहे हैं. एक रैली में बनर्जी ने कहा कि क्या गृह मंत्री देश को चलाएंगे या यह तय करेंगे कि किसकी गिरफ्तारी होगी या पिटाई होगी, या वह यह तय करेगे कि कौन सी एजेंसी किसका पीछा करेगी? बांकुरा में रैली के दौरान बनर्जी ने बांकुरा में अपनी सार्वजनिक रैली के दौरान 'दुर्गा पाठ' का पाठ किया.Mamta Banerjee blamed on Amit Shahs allegations
ममता ने दावा किया कि केंद्र ने कोरोना, अंफान के वक्त बंगाल की मदद नहीं की. बंगाल में बाहरी गुंडों को चुनाव नहीं लड़ने देंगे. बीजेपी बाहुबल के दम पर बंगाल चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है.
सीएम ने दावा किया कि चुनाव आयोग कौन चला रहा है? हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं. वह आयोग के रोजाना के कामकाज में हस्तक्षेप कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह के बंगाल दौरे का भी मजाक उड़ाया.  सीएम ने कहा कि वह (गृह मंत्री अमित शाह) कोलकाता में साजिश कर रहे हैं. उद्योगपतियों के घरों पर छापे मारे जा रहे हैं. गृह सचिव को नोटिस दिया गया है. चुनाव के दौरान सरकारी अधिकारियों को क्यों परेशान किया जा रहा है?
बनर्जी ने बांकुरा में चुनावी सभा में कहा कि मैं हर रोज 25-30 किमी. चलती हूं, लेकिन अभी खड़े होकर भी नहीं बोल पा रही हैं. जिसके पांव में चोट लगती है, वही जानता है