पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना, 18 से 20 मार्च तक पूरे प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिज़ाज़

By Tatkaal Khabar / 16-03-2021 11:02:51 am | 12369 Views | 0 Comments
#

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक पश्चिमी यूपी (Western UP) और बुन्देलखंड (Bundelkhand) में मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है. बुन्देलखंड के कुछ इलाकों में सुबह-सुबह बारिश (Rainfall) हुई है. बुन्देलखंड के अलावा पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के भी कुछ जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है. हालांकि, बारिश का जोर ज्यादा नहीं होगा. छिटपुट बारिश का अनुमान है. 18 मार्च से पूरे प्रदेश में मौसम के बदलने का अनुमान लगाया गया है. 18 मार्च को पश्चिमी यूपी, बुन्देलखंड और ब्रज क्षेत्र के जिलों में बारिश हो सकती है. इस दिन पूर्वी यूपी और मध्य यूपी में बारिश का अनुमान नहीं है, लेकिन 19 मार्च से पूरे प्रदेश में मौसम के बदलने के आसार हैं.

मौसम विभाग के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है. लखनऊ और आसपास के जिलों में मंगलवार को हल्की बदली है, लेकिन फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है. अभी तक मौसम विभाग के द्वारा जारी अनुमान के मुताबिक 20 मार्च तक हल्की बारिश का सिलसिला चलता रहेगा. उसके आगे के मौसम का अनुमान बाद में जारी किया जायेगा.

बारिश की संभावना सुन बढ़ी किसानों की चिंता
बारिश की संभावना को सुनकर ही फसलों को लेकर चिंता खड़ी हो जा रही है. पिछले हफ्ते बारिश और ओले गिरने से फसलों को नुकसान हुआ था. गेहूं, सरसों और दहलनी फसल खेतों में खड़ी है. बारिश से तो ज्यादा परेशानी नहीं है, लेकिन बारिश के साथ तेज हवाओं और ओलों से फसलों को नुकसान होने की आशंका पैदा हो गयी है.