वायुसेना का मिग-21 बाइसन हादसे का शिकार, ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता शहीद
भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान आज सुबह हादसे का शिकार हो गया। इस घटना में पायलट के निधन की खबर है। ये हादसा कहां हुआ इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई है, लेकिन घटना मध्य भारत के किसी एयरबेस की है। फिलहाल वायुसेना ने तुरंत घटना में कोर्ट ऑफ इनक्वॉयरी के आदेश दे दिए हैं। साथ ही शहीद के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
भारतीय वायुसेना ने बुधवार दोपहर ट्वीट कर बताया कि मिग-21 विमान टेकऑफ के वक्त हादसे का शिकार हो गया। ये विमान एक कॉम्बैट ट्रेनिंग पर था। इस घटना में ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता शहीद हो गए। जिस पर वायुसेना ने दुख व्यक्त किया है। वहीं ये घटना किस एयरबेस पर हुई इसकी स्पष्ट जानकारी वायुसेना ने नहीं दी है। जनवरी में भी हुआ था हादसा इस साल जनवरी में राजस्थान के सूरतगढ़ में वायुसेना का मिग-21 बाइसन क्रैश हुआ था। उस वक्त उड़ान के दौरान विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। राहत की बात ये रही कि पायलट ने क्रैश से पहले सुरक्षित तरीके से इजेक्ट कर लिया। वहीं विमान गांव के करीब गिरने की वजह से काफी देर तक वहां पर अफरा-तफरी का माहौल था।