मायावती ने गरीबों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने गरीबों को निशुल्क कोरोनावायरस वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है। बसपा अध्यक्ष ने एक ट्वीट में कहा कि देश में कोरोना टीकाकरण के अभियान को राष्ट्रीय नीति के तहत केंद्र व राज्य सरकारें इसे और तेज व सुगम बनाएं तो बेहतर होगा।
उन्होंने कहा, "कोरोना प्रकोप के कारण देश की आम जनता को होने वाली विभिन्न प्रकार की मुश्किलों व परेशानियों आदि को देखते हुए केन्द्र व राज्य सरकारों से खासकर गरीबों, मेहनतकश लोगों व मध्यमवर्गीय परिवारों को फ्री में कोरोना वैक्सीन की व्यवस्था करने की पुन: बीएसपी की अपील।"
मायावती का ट्वीट ऐसे समय आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड-19 की उभरती दूसरी लहर को तुरंत रोकने के लिए त्वरित और निर्णायक कदमों को उठाए जाने की जररूत है।
वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में, प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के 70 जिलों में पिछले कुछ हफ्तों में कोविड-19 मामलों में 150 प्रतिशत वृद्धि हुई है।