कोरोना की चपेट में आईं Bigg Boss 14 की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली, ट्वीट कर दी जानकारी किया क्वारंटीन
रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 की लोकप्रिय कंटेस्टेंट निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को बताया है कि उन्हें कोरोना वायरस हो गया है। उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।
निक्की तंबोली ने इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए लिखा है ‘आज सुबह मेरी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और डॉक्टर की सलाह पर सभी एहतियात बरत रही हूं। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए थे, मैं रिक्वेस्ट करती हूं कि वो भी अपना कोविड टेस्ट करा लें। आपके प्यार और सपोर्ट के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी। सुरक्षित रहिए और हमेशा मास्क पहनिए। हाथों को सैनिटाइज करिए और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखिए।’
निक्की तंबोली के इस पोस्ट के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनकी सेहत के लिए दुआ मांग कर रहे हैं। उनके पोस्ट पर अभिनव शुक्ला, मनु पंजाबी सहित कई हस्तियों ने रियेक्ट किया है।