महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन, सख्ती की राह पर उद्धव सरकार
पिछले साल कोरोना महामारी ने देशभर में जमकर कहर बरपाया, जहां हालात इतने बिगड़ गए थे कि रोजाना 90-95 हजार केस आने लगे। हालांकि नए साल में रोजाना के मामले कम हुए। साथ ही दो वैक्सीन को मंजूरी मिली, लेकिन अब हालात फिर से बिगड़ने लगे हैं। इस बार भी कोरोना का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा, जहां पर तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने अब नई गाइडलाइन जारी कर दी है, जिसका पालन करना अनिवार्य है।
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में वहां पर 25833 नए केस सामने आए हैं। इससे पहले सर्वाधिक केस पिछले साल 11 सितंबर को रिकॉर्ड किए गए, जब पूरे राज्य में 24886 मामले मिले थे। इन नए मामलों के साथ महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या 23,96,340 हो गई है, जिसमें से 21,75,565 ठीक हुए हैं, जबकि 53,138 की मौत हुई है। मौजूदा वक्त में पुणे सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जहां अब तक 4,55,016 मामले सामने आए हैं, जिसमें 8,161 की मौत हुई है। बात राजधानी मुंबई की करें तो वहां पिछले 24 घंटे में 2877 मरीज मिले।