साशा रामचंदानी संग के साथ शादी के बंधन में बंधे एक्टर हरमन बावेजा

By Tatkaal Khabar / 21-03-2021 01:52:49 am | 14408 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड अभिनेता हरमन बावेजा साशा रामचंदानी संग शादी के बंधन में बंध गए। हरमन की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।priyanka chopra ex boyfriend harman baweja tie the knot with Sasha  Ramchandani      Harman Baweja           Hindi News Zee Hindustan  हाल ही में उनके दोस्त और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर संगीत समारोह का एक खास वीडियो साझा किया था। इस वीडियो को फैंस ने काफी पसंद किया वहीं अब उनकी शादी की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।दूल्हा बने अभिनेता हरमन बावेजी की तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही हैं। तस्वीरों और वीडियो में दिख रहा है कि उन्होंने गुलाबी रंग की शेरवानी पहन रखी है। इसके अलावा उन्होंने सफेद साफा पहन रखा है जो उनकी पगड़ी और शेरवानी से खूब मैच कर रहा है। हरमन दूल्हे के लिबाज में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। वहीं राज कुंद्रा लगातार इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। हरमन बावेजा की बारात का वीडियो साझा करते हुए राज कुंद्रा ने लिखा,'हरमन की शादी'। इसमें अभिनेता के परिवार के अलावा राज कुंद्रा, आमिर अली, आशीष चौधरी और उनकी पत्नी समिता बंगार्गी नजर आ रही हैं। हालांकि शिल्पा शेट्टी इस शादी में शामिल नहीं हो पाईं। उन्होंने हरमन और साशा को बधाई देते हुए लिखा, 'हरमन और साशा, बहुत बहुत बधाई, वहां ना होना मिस कर रही हूं'।