साशा रामचंदानी संग के साथ शादी के बंधन में बंधे एक्टर हरमन बावेजा
बॉलीवुड अभिनेता हरमन बावेजा साशा रामचंदानी संग शादी के बंधन में बंध गए। हरमन की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। हाल ही में उनके दोस्त और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर संगीत समारोह का एक खास वीडियो साझा किया था। इस वीडियो को फैंस ने काफी पसंद किया वहीं अब उनकी शादी की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।दूल्हा बने अभिनेता हरमन बावेजी की तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही हैं। तस्वीरों और वीडियो में दिख रहा है कि उन्होंने गुलाबी रंग की शेरवानी पहन रखी है। इसके अलावा उन्होंने सफेद साफा पहन रखा है जो उनकी पगड़ी और शेरवानी से खूब मैच कर रहा है। हरमन दूल्हे के लिबाज में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। वहीं राज कुंद्रा लगातार इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। हरमन बावेजा की बारात का वीडियो साझा करते हुए राज कुंद्रा ने लिखा,'हरमन की शादी'। इसमें अभिनेता के परिवार के अलावा राज कुंद्रा, आमिर अली, आशीष चौधरी और उनकी पत्नी समिता बंगार्गी नजर आ रही हैं। हालांकि शिल्पा शेट्टी इस शादी में शामिल नहीं हो पाईं। उन्होंने हरमन और साशा को बधाई देते हुए लिखा, 'हरमन और साशा, बहुत बहुत बधाई, वहां ना होना मिस कर रही हूं'।