दिल्ली: रजिस्ट्रेशन के बिना भी आधार कार्ड के जरिए लगवा सकेंगे वैक्सीन
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले कहा था कि इस समय सरकारी और निजी दोनों प्रकार के अस्पतालों में टीकाकरण केंद्रों की संख्या दोगुनी की जाएगी, जो लगभग 500 से बढ़कर 1,000 हो जाएगी.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को कहा कि दिल्ली में अपंजीकृत लेकिन पात्र लोग तीन बजे से लेकर रात नौ बजे के बीच कोविड-19 का टीका लगवा सकेंगे.उन्होंने कहा कि अब तक अपंजीकृत लाभार्थियों को अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे के बीच टीका लगाया जा रहा था. टीका लगवाने के लिए लाभार्थियों को को-विन पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करने की आवश्यकता है. जो लोग को-विन पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवा पा रहे हैं, वे केंद्र पर सीधे जाकर कोविड-19 का टीका लगवा सकते हैं.
जैन ने कहा, “केवल पंजीकृत लाभार्थियों को सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे के बीच टीके लगाए जाएंगे. अपंजीकृत व्यक्ति अपराह्न तीन बजे से रात नौ बजे तक टीका ले सकते हैं. उन्हें बस अपना आधार कार्ड या कोई अन्य वैध पहचान प्रमाण ले जाना होगा.’’यह भी निर्देश दिया गया है कि दिल्ली सरकार के सभी अस्पताल अपने परिसर में टीकाकरण केंद्रों की संख्या को कम से कम छह तक बढ़ाएं और प्रत्येक पर टीका लगाने वाले दो स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्त करें. दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को आदेश जारी किया था कि शहर में टीकाकरण केंद्रों को सोमवार से सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक संचालित किया जाएगा.