Assam Election 2021: सोमवार को असम में जेपी नड्डा की तीन रैलियां, 23 मार्च को जारी होगा बीजेपी का घोषणापत्र

By Tatkaal Khabar / 22-03-2021 09:32:29 am | 13266 Views | 0 Comments
#

असम विधानसभा चुनाव में वोटिंग के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है. राज्य में दोबारा सत्ता पाने के लिए बीजेपी हाईकमान ने भी मोर्चा संभाल लिया है, जहां रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चबुआ में रैली की, तो वहीं सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा डिब्रूगढ़ पहुंचे. साथ ही रैली में शामिल होकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा .नड्डा का दावा है कि बीजेपी इस बार फिर राज्य में सरकार बनाएगी.


भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) मंगलवार को आगामी असम विधानसभा चुनाव (Assam Election 2021) के मद्देनजर पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे. इससे पहले वह असम के डिब्रूगढ़ के टिंगखोंग, जोरहाट के तीताबोर और बिश्वनाथ में तीन अलग-अलग चुनावी रैलियों की भी संबोधित करेंगे.

बीजेपी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, अपने दो दिवसीय असम और पश्चिम बंगाल के दौरे के आखिरी चरण में नड्डा बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले के घाटाल में एक रोड शो भी करेंगे.

जेपी नड्डा सोमवार को टिंगखेंग के राजगढ़ टी इस्टेट फील्ड में एक रैली को सोमवार सुबह 11 बजे संबोधित करेंगे. इसके बाद वह तीताबोर के बोरहोल्ला और फिर बिश्वनाथ जिले के बिहाली में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. नड्डा मंगलवार को गुवाहाटी स्थित ताज विवांता होटल में बीजेपी का चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे.

बीजेपी ने अपने बयान में कहा, ‘यह घोषणापत्र असम में बीजेपी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार द्वारा पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा-निर्देश में जारी विकास यात्रा में नये आयाम जोड़ेगी. हमारे लिए यह सिर्फ घोषणापत्र नहीं है बल्कि संकल्प पत्र है.’ नड्डा इसके बाद बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर पहुंचेंगे और घाटाल शहर में एक रोड शो का नेतृत्व करेंगे.

असम में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. ये तीन चरण 27 मार्च से 6 अप्रैल के बीच हैं. 2 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे.