दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति का किया ऐलान, कानूनी तौर पर शराब पीने की आयु 25 से घटकर हुई २१
दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति,अब दिल्ली में शराब पीने की कानूनी आयु 25 से घटाकर हुई 21
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने सोमवार को नई आबकारी नीति की घोषणा की। इस नई आबकारी नीति के अंतर्गत अब देश की राजधानी दिल्ली में शराब पीने की कानूनी आयु 25 से घटाकर 21 कर दी गई है। साथ ही दिल्ली सरकार ने कहा कि अब दिल्ली में शराब की कोई नई सरकारी दुकान नहीं खोली जाएगी।
इसके अलावा शराब की कोई नई दुकान भी राष्ट्रीय राजधानी में नहीं खुलेगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को ये घोषणाएं कीं। नई नीति में प्रमुख बदलाव शराब पीने वालों की उम्र को लेकर किया गया है। पहले दिल्ली में शराब पीने की न्यूनतम उम्र 25 साल थी। इसे घटाकर 21 साल कर दिया गया है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नई आबकारी नीति के बारे में बताते हुए कहा कि सरकारी शराब की दुकानें अब बंद होंगी। निविदा के जरिए निजी लोगों को शराब की दुकानें दी जाएंगी। शराब की दुकान के लिए 500 वर्गमीटर की जगह होना अनिवार्य होगा। सरकार को नई नीति से 2 हज़ार करोड़ सालाना राजस्व बढ़ने की उम्मीद है। दिल्ली में 850 शराब की दुकानें है। अब नई दुकानें नहीं खोली जाएंगी। पुरानी दुकानों का ही डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम ठीक किया जाएगा।
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में शराब का समान वितरण होगा, लेकिन कोई नई दुकान नहीं खुलेगी। दिल्ली में सरकारी शराब की एक भी दुकान नहीं होगी। दिल्ली में शराब की क्वालिटी चेक करने के लिए सरकार क्वालिटी चेक का अपना एक इंटरनेशनल सिस्टम बनाएगी।