IPS अमिताभ ठाकुर के साथ जबरन रिटायर किए गए उत्तर प्रदेश के तीन पुलिस अधिकारी

By Tatkaal Khabar / 23-03-2021 10:29:02 am | 12197 Views | 0 Comments
#

योगी आदित्यनाथ सरकार ने तीन-तीन IPS एक ही झटके में रिटायर कर दिए हैं. भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के इन तीन आला अफसरों में चर्चित 1992 बैच के यूपी कैडर के IPS अमिताभ ठाकुर भी शामिल हैं. अमिताभ के साथ राज्य पुलिस से हमेशा के लिए बाहर किए गए दो अन्य पुलिस अफसरों में राजेश कृष्ण और राकेश शंकर भी शामिल हैं. इन सभी को अनिवार्य रिटायरमेंट दिया गया है.

यूपी पुलिस महकमे से हमेशा के लिए जबरिया रुखसत किए गए, तीनों ही पुलिस अफसर गृह मंत्रालय की स्क्रीनिंग के दौरान लपेटे में आए हैं. अमिताभ ठाकुर जहां यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से और अखिलेश यादव सरकार से सीधे-सीधे पंगा ले चुके हैं. वहीं राजेश कृष्ण के खिलाफ भर्ती घोटाले में शामिल होने को लेकर जांच चल रही है.

जबरन रिटायर किए जाने वाले पुलिस अफसरों की सूची के मुताबिक, राकेश शंकर इन दिनों उप-महानिरीक्षक (DIG) स्थापना पद पर तैनात थे. वे लंबे समय से देवरिया शेल्टर होम प्रकरण में फंसे हुए हैं. उनके खिलाफ भी जांच चल रही है. जबकि हाल-फिलहाल यूपी पुलिस महकमे में IG रुल्स एवं मैनुअल के पद पर तैनात IPS अमिताभ ठाकुर के खिलाफ भी कुछ शिकायतें लंबित हैं.

ये फैसला गृह मंत्रालय की एक विशेष समिति की रिपोर्ट के बाद लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, हटाए गए पुलिस अफसर राजेश कृष्ण इन दिनों बाराबंकी में मौजूद पीएसी की 10वीं बटालियन के सेना नायक (कमांडेंट) हैं. राजेश कृष्ण आजमगढ़ में हुए पुलिस भर्ती घोटाले में फंसे हुए हैं. उनके खिलाफ भी अभी तक जांच लंबित है.