नक्सलियों ने की दो लोगों की हत्या शव के पास पर्ची छोड़ी...

By Tatkaal Khabar / 10-05-2018 07:52:40 am | 17787 Views | 0 Comments
#

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनंदगांव में नक्सलियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. नक्सलियों को शक था कि वे दोनों पुलिस से उनकी मुखबिरी करते हैं. इस वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने वहां एक पर्ची छोड़ी, जिसमें लिखा कि मुखबिरी करने वालों का यही अंजाम होगा.
दूसरी तरफ कोंडागांव में पुलिस ने एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया. ​अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि बयानार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मड़ानार और पेरमापाल गांव के मध्य पहाड़ी के पास पुलिस ने आमदई एलओएस के सदस्य मोहन कश्यप उर्फ सनत (20) को गिरफ्तार करछत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनंदगांव में नक्सलियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. नक्सलियों को शक था कि वे दोनों पुलिस से उनकी मुखबिरी करते हैं. इस वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने वहां एक पर्ची छोड़ी, जिसमें लिखा कि मुखबिरी करने वालों का यही अंजाम होगा.

लिया है.इस नक्सली पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था. बयानार थाने से मुंगवाल, केजंग और मड़ानार क्षेत्र में गश्त के लिए जिला बल, डीआरजी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के संयुक्त दल को रवाना किया गया था. दल जब सुबह मड़ानार और पेरमापाल के मध्य डोकरी ढोडगी पहाड़ी के करीब था तब नक्सली वहां से भागने लगा.