IND vs ENG, 1st ODI, : शार्दुल ने दिलाई बड़ी सफलता, शतक के करीब पहुंचकर बेयरस्टो आउट

By Tatkaal Khabar / 23-03-2021 02:45:20 am | 15010 Views | 0 Comments
#

भारत-इंग्लैंड (India vs England) के बीच 23 मार्च को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune) में पहला वनडे मैच खेला जा रहा है, जिसमें भारत ने मेहमान टीम को जीत के लिए 318 रन का टारगेट दिया है.


टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए शिखर धवन (98) और कप्तान विराट कोहली (56) की बेहतरीन फिफ्टी के बाद लोअर मिडल ऑर्डर में क्रुणाल पंड्या (58*) और केएल राहुल (62*) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने विशाल लक्ष्य रखा. 


एक वक्त टीम इंडिया ने मात्र 18 रन के भीतर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन यहां से अपना वनडे डेब्यू कर रहे क्रुणाल पंड्या ने केएल राहुल के साथ मिलकर भारत की पारी को ना सिर्फ संभाला बल्कि अंतिम 10 ओवरों में 112 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड के खिलाफ यह मजबूत लक्ष्य रखने में उपयोगी भूमिका निभाई. उन्होंने मात्र 26 बॉलों में ही हाफ सेंचुरी अपने नाम की. 31 गेंदों की अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से कुल नाबाद 58 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड को 2, जबकि बेन स्टोक्स को 3 विकेट हाथ लगे. 


टीमें-

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.