IND vs ENG, 2nd ODI, : केएल राहुल-रिषभ पंत का तूफान, इंग्लैंड को जीत के लिए 337 रन का टारगेट

By Tatkaal Khabar / 26-03-2021 12:19:02 pm | 12844 Views | 0 Comments
#

भारत-इंग्लैंड के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune) में 26 मार्च को दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है, जिसमें भारत ने इंग्लैंड के सामने — रन का लक्ष्य रखा है. टीम इंडिया ने 3 मुकाबलों की सीरीज में फिलहाल 1-0 से लीड बना रखी है. ऐसे में शृंखला में बने रहने के लिए मेजबान टीम को हर हाल में ये मैच जीतना होगा.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 4, जबकि रोहित शर्मा 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. आलम ये रहा कि टीम ने महज 37 के योग पर अपने 2 विकेट गंवा दिए थे. 
इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने मोर्चा संभालते हुए केएल राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की, जिसके दम पर भारत ने मुकाबले में वापसी कर ली. कोहली 66 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

यहां से केएल राहुल ने रिषभ पंत के साथ एक और मजबूत साझेदारी की. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 113 रन की पार्टनरशिप हुई. राहुल 114 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 108 रन की पारी खेली, जबकि पंत ने 40 गेंदों में 10 बाउंड्री की मदद से 77 रन जुटाए. इनके अलावा हार्दिक पंड्या ने 35 रन की पारी खेली, जिसके दम पर भारत ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 336 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से रीस टॉप्ले और टॉम कर्रन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुनाल पंड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.