हंसिका मोटवानी के ऑरेंज शरारा से ज्यादा दुपट्टे की हो रही है तारीफ
हंसिका मोटवानी पर्दे पर कम दिखाई देती हैं लेकिन फिर भी उनके फैन्स की कमी नहीं है। उनके पुरानी वीडियो एलबम्स आज भी बहुत पसंद किए जाते हैं। हंसिका बॉलीवुड के अलावा साउथ की कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। हंसिका अपने फैशन सेंस के लिए भी काफी पसंद की जाती हैं। हंसिका इंस्टाग्राम पर अपने कई स्टाइलिश लुक्स की फोटो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने शरारा सूट पहने हुए फोटोज शेयर की है। हंसिका ने यह खूबसूरत आउटफिट अपने भाई की शादी में पहना था।
स्वीकृति एंड आकृति ब्रांड का यह शरारा सूट ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए परफेक्ट कलेक्शन है। चंदेरी थ्री पीस गोटा सीक्वेन शरारा सूट के शीर दुपट्टे में फुलकारी वर्क इसे काफी यूनिक बना रहा है। वहीं, ऑरेंज कलर के इस आउटफिट के साथ हंसिका ने मैचिंग जूलरी पहनी हुई है। अपने लुक को क्लासिक रखते हुए हंसिका ने हेयर बन बनाया हुआ है।
आपका दिल भी अगर इस शरारा सूट पर आ गया है, तो स्वीकृति एंड आकृति लेबल की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह ड्रेस 66,080 रुपए की कीमत में मिल जाएगा।