“धन-उगाही में जुटीं सभासद सुनीता सिंघल, जनता त्रस्त”
31 मार्च से पहले सरकार का धन उड़ाने की होड़ में सरकार की छवि को कर रहे कुछ लोग धूमिल, येदूनाथ सान्याल वार्ड की सभासद सुनीता सिंघल और उनके पति विनोद सिंघल ने ढूँढा धन-उगाही का नया तरीक़ा। ठेकेदार कन्स्ट्रक्शन के नाम पर ऐंठ रहे जनता से पैसे, पहले खुद ही पाईपलाइन डैमेज कर रहे फिर माँग रहे हैं जोड़ने की लिए 5000-10000 रुपय।
पैसे ना देने पर ले रहे हैं सभासद का नाम, आख़िर कब तक चलेगी सभासद की मनमानी ?