अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत की अर्थव्यवस्था पर जताई उम्मीद, पटरी पर लौट रही है इंडियन इकोनॉमी

By Tatkaal Khabar / 26-03-2021 11:37:05 am | 23386 Views | 0 Comments
#

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) ने विश्व बैंक (World Bank) के साथ अगले महीने होने वाली बैठक से पहले कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) लगातार सुधार के रास्ते पर है. आईएमएफ की प्रवक्ता गेरी राइस ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था क्रमिक सुधार की राह पर है और 2020 की चौथी तिमाही में वास्तविक जीडीपी (GDP) ग्रोथ फिर से सकारात्मक हो सकती है. कोरोना महामारी के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है. 
गेरी राइस ने कहा कि इसके अलावा, इस साल की पहली तिमाही में पीएमआई व्यापार और गतिशीलता सहित हाई फ्रीक्वेंसी इंडिकेटर्स लगातार सुधार के संकेत दे रहे हैं. हालांकि, हाल में आए वेरिएंट और स्थानीय स्तर पर लागू होने वाले लॉकडाउन की वजह से जोखिम बढ़ रहे हैं. 

आईएमएफ (IMF) 6 अप्रैल को अपना वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक (World Economic Outlook) जारी करने वाला है. बता दें, पिछली दो तिमाही में निगेटिव ग्रोथ के बाद पहली बार तीसरी तिमाही में देश की जीडीपी (GDP) पॉजिटिव जोन में पहुंची है. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही यानी दिसंबर तिमाही में जीडीपी (GDP) ग्रोथ 0.4 फीसदी रही.

फिच ने अपने ताजा वैश्विक आर्थिक परिदृश्य (GEO) में कहा है कि भारत लॉकडाउन की वजह से आई मंदी की स्थिति से उम्मीद से अधिक तेजी से उबरा है.