लोगों की संपत्ति है रेलवे , निजीकरण का सवाल ही नहीं: पीयूष गोयल

By Tatkaal Khabar / 30-03-2021 02:34:35 am | 18546 Views | 0 Comments
#

रेल मंत्री और भाजपा नेता पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने मंगलवार को यह भरोसा दिलाया कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) का निजीकरण कभी नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने रेलवे दुर्घटना में आई कमी को लेकर ट्रैक मैन, मेंटेनेंस और सिग्नलिंग के काम में शामिल लोगों की सराहना की. पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि भारतीय रेलवे राष्ट्र और यहां के लोगों की संपत्ति है. कोई भी इसे छू नहीं सकता और इसका निजीकरण कभी नहीं होगा. विपक्ष के दुष्प्रचार में ना फंसे. यह आपकी संपत्ति है और आपकी ही रहेगी."

रेल दुर्घटना में कमी को लेकर रेल मंत्री ने रेलवे स्टाफ की तारीफ की और कहा, "हमारे ट्रैक मैन, मेंटेनेंस और सिग्नलिंग के लोग, इन सभी के प्रयासों से पिछले 2 सालों में भारतीय रेल में एक भी यात्री की मृत्यु रेलवे दुर्घटना से नहीं हुई है." केंद्रीय मंत्री ने कोरोना महामारी के दौरान रेल द्वारा की गई माल ढुलाई का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, "आप सब इस बात पर गर्व कर सकते हैं कि कोविड के बावजूद 2020-21 में हमने इतिहास रचा. रेलवे के 168 साल के अपने इतिहास में माल गाड़ी ने सबसे ज्यादा माल अगर ढोया है, तो इस कोविड के साल में ढोया है."