फर्स्ट अप्रैल से ड्राइवर के साथ-साथ बगल वाली सीट के लिए Air Bag लगाना होगा अनिवार्य

By Tatkaal Khabar / 30-03-2021 03:07:25 am | 20818 Views | 0 Comments
#

केंद्र सरकार ने एक अप्रैल से पैसेंजर कारों में सेफ्टी मानकों में बदलाव करने जा रही है. मोटर वाहनों को लेकर सरकार ने पिछले दिनों ही सुरक्षा मानकों को जरूरी किया था. अब पैसंजर गाड़ियों के आगे वाली सीट पर ड्राइवर के साथ-साथ बगल वाली सीट के लिए भी एयरबैग (Air Bag) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) ने मार्च के पहले सप्ताह में एयरबैग के अनिवार्य प्रावधान के लिए अधिसूचना (Notification) जारी किया था.

नई कारों में एयरबैग मैंडेटरी
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नई कारों में एयरबैग मैंडेटरी करने के बाद कार निर्माता कंपनी मारुति, महिंद्रा, टाटा, हुंडई, किआ, रेनॉ, होंडा और एमजी मोटर्स को अपनी सभी कारों में ड्राइवर और फ्रंट सीट पैसेंजर के लिए एयरबैग देना होगा.