सरकार बनने पर सबरीमाला की परंपराओं के संरक्षण के लिए आएगा कानून:राजनाथ सिंह

By Tatkaal Khabar / 28-03-2021 09:16:55 am | 20953 Views | 0 Comments
#

तिरुवनंतपुरम: केरल में विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी जारी है। इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तिरुवनंतपुरम पहुंचे, जहां उन्होंने गोल्ड स्मगलिंग मामले को लेकर LDF सरकार पर जमकर निशाना साधा। उनके मुताबिक केरल कैबिनेट ने गोल्ड स्मगलिंग केस की जांच करने वाली केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ न्यायिक जांच का निर्णय लिया है। इसका मतलब है कि राज्य सरकार संघीय ढांचे को चुनौती दे रही है।राजनाथ ने वादा किया कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार इस बार बनती है, तो वो सबरीमाला की परंपराओं और प्रथाओं के संरक्षण के लिए कानून बनाएंगे। ये पार्टी का सुविचारित निर्णय है। इसके अलावा वो केरल में बहुमत पाने की कोशिश कर रहे हैं, भविष्य में जो भी होगा देखा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि केरल का मानना ​​है कि उसे एक नए राजनीतिक विकल्प की आवश्यकता है और ये विकल्प बीजेपी प्रदान कर सकती है। एलडीएफ को झूठी उम्मीदें देने के बजाय अपने वादों पर 'एक्शन टेकन रिपोर्ट' लेकर आना चाहिए।

राजनाथ सिंह के मुताबिक केरल में बीजेपी राजनीतिक हिंसा को समाप्त कर देगी। LDF और UDF ने आम जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता खो दी है क्योंकि उनके शब्दों और कार्यों में बहुत अंतर है। उन्होंने मौजूदा सरकार से पूछा कि जब केरल में 100 प्रतिशत साक्षरता दर है, तो ये अन्य राज्यों से पीछे क्यों है। बीजेपी की सरकार आते ही केंद्र की सारी नीतियां यहां पर लागू होंगी। साथ ही गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले सभी लोगों को सालाना 6 सिलेंडर मुफ्त में मिलेगा।