1 अप्रैल से उत्तर प्रदेश में 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र वालों का कोविड वैक्सीनेशन, रजिस्ट्रेशन नहीं है तो करें ये काम
उत्तर प्रदेश में गुरुवार 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का भी कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि ये व्यवस्था प्रदेश शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में दोनों जगह लागू होगा. प्रदेश में अब तक कुल 46,75,434 लोग टीके की पहली डोज ले चुके हैं. वहीं 9,90,519 व्यक्तियों को टीके की दूसरी डोज भी लगायी जा चुकी है. अब तक कुल 56,65,953 कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया गया है. स्वास्थ्यकर्मियों में पहली डोज 8,90,246 व्यक्तियों ने तथा दूसरी डोज 5,85,298 लोगों ने ली थी. अब तक 3 लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों ने अभी तक दूसरी डोज नहीं ली है. वे सेंटर पर जाकर दूसरी डोज तत्काल लें.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा फ्रंट लाइन वर्कर ने पहली डोज 7,59,727 और दूसरी डोज 4,05,221 लोगों ने ली. यानी साढ़े तीन लाख ऐसे लोग है जो अपनी दूसरी डोज नहीं लगवाये हैं. वे सेंटर जाकर दूसरी डोज तत्काल लगवाएं. क्योंकि सिर्फ एक डोज लगाने से आपको पूरी सुरक्षा नहीं मिलती. सभी मेडिकल कालेज, जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार से शनिवार तक कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया जा रहा है.
अप्रैल के महीने में इसके अतिरिक्त कुछ जो हमारे स्वास्थ्य केन्द्रों को हेल्थ एण्ड वैल्सनेस सेंटर के रूप में अपग्रेड किया गया है. सोमवार, गुरूवार और शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वैल्नेस सेंटर कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया जायेगा.
वैक्सीनेशन सेंटर पर करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि लोग कोविन पोर्टल पर जाकर प्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाते हैं, वो स्वयं अपना आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र लेकर वैक्सीनेशन सेन्टर पर जायें वहां पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी पंजीकरण करके टीकाकरण कर देगा.