महानायक अमिताभ बच्चन,मलाइका अरोड़ा ने ली कोरोना वैक्सीन की डोज, बोलीं- इस लड़ाई में होगी जीत

By Tatkaal Khabar / 02-04-2021 10:57:55 am | 13652 Views | 0 Comments
#

देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे सरकार के पास फिलहाल वैक्सीनेशन में तेजी लाने के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं है. बॉलीवुड स्टार्स भी वैक्सीनेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने वैक्सीन की पहली डोज़ ली है.Amitabh Bachchan           47    Malaika Arora      - Amitabh bachchan and malaika  arora takes covid vaccine first
मलाइका ने फैन्स के साथ वैक्सीन लेते हुए तस्वीर भी शेयर की है. मलाइका ने लिखा, 'मैंने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली. कोरोना के खिलाफ जंग में जीत दर्ज करिए. आप भी वैक्सीन लेना न भूलें. आप सभी का शुक्रिया.'
महानायक अमिताभ बच्चन ने एक दिन पहले कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है. ये जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग और सोशल मीडिया अकाउंट पर दी. उन्होंने बताया कि अभिषेक बच्चन को छोड़कर उनके परिवार के सभी सदस्यों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है.