ममता बनर्जी ने मांगा Amit Shah का इस्तीफा, लगाया गंभीर आरोप
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कूच बिहार के सीतलकूची में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर निशाना साधा है. बनर्जी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह रैलियां करने के बाद कूच बिहार रवाना होंगी और उस स्थल का दौरा करेंगी, जहां मतदान के दौरान गोलीबारी हुई.
ममता का बड़ा आरोप
ममता बनर्जी ने कहा है, 'आज की घटना के लिए पूरी करह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं.' ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह पर इस घटना के षणयंत्र का आरोप लगाते हुए कहा, 'मैं इस घटना के लिए केंद्रीय सुरक्षाबलों को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकती क्योंकि वे गृह मंत्री के आदेश पर काम कर रहे हैं.'
ममता बनर्जी ने मांग की कि शाह को इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) घटना के विरोध में रविवार को पूरे राज्य में रैलियां करेगी और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपराह्न दो से अपराह्न चार बजे तक काले बैज पहनकर शांतिपूर्वक विरोध-प्रदर्शन करने को कहा.