UP Panchayat Chunav 2021: प्रथम चरण में इन जिलों में आज हो रही वोटिंग, दूसरे चरण में यहां डाले जाएंगे वोट
UP Panchayat Chunav 2021: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज सूबे के 18 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह 7 बजे शुरु हो गया है और मतदान केंद्रों पर वोटर्स की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. मतदाता अपना शाम 6 बजे तक अपना वोट डाल सकेंगे. शाम छह बजे तक जो लोग मतदान के लिए लाइन में लगेंगे उन सभी को वोट डालने का मौका मिलेगा. पंचायत चुनावे के लिए हो रहे मतदान में मतदाता जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के पदों के लिए वोट डाल रहे हैं.
जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 2.21 लाख से अधिक पदों के लिए 3.33 लाख से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. आज गुरुवार को पहले चरण में अयोध्या, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जिलों में मतदान हो रहा है. पहले चरण में चल रहे मतदान में सहारनपुर जिले में ग्राम प्रधान के 884, बीडीसी के 1207 और जिला पंचायत सदस्य के 49 पदों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.प्रथम चरण के चुनाव के लिए चुनाव आयोग और सरकार ने कड़े इंतजाम किए हैं. इसके लिए सभी 18 जिलों में कुल 629 इंस्पेक्टर, 7,946 सब इंस्पेक्टर, 15,672 हेड कांस्टेबल, 61,875 कांस्टेबल, 2,710 पीआरडी जवान, 6,729 रिक्रूट सिपाही, 51 कम्पनी 2 प्लाटून पीएसी, 10 कम्पनी सीआरपीएफ की तैनात की गई हैं.