करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की ‘दोस्ताना 2’ से रिप्लेस हुए कार्तिक आर्यन?
कार्तिक आर्यन के चाहने वालों के लिए एक निराश करने वाली खबर आई है। अब वह करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनने वाली फिल्म ‘दोस्ताना 2’ का हिस्सा नहीं होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक को रिप्लेस कर दिया गया है। फिल्म में उनके साथ जान्हवी कपूर और लक्ष्य मुख्य भूमिका में होने वाले थे। हालांकि अभी तक कार्तिक या फिर धर्मा प्रोडक्शन की ओर से आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
अक्टूबर 2019 कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘दोस्ताना 2’ के बारे में जानकारी दी थी। फिल्म के एलान के साथ तस्वीरें भी सामने आई थीं जिसमें स्टारकास्ट के साथ करण जौहर नजर आए थे।
क्या है वजह
सूत्रों के हवाले से बताया कि ‘दोस्ताना 2’ की स्क्रिप्ट को लेकर कार्तिक आर्यन के साथ क्रिएटिव डिफरेंस चल रहे थे। इसके अलावा अभिनेता इन दिनों लगातार अन्य प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं जिसकी वजह से डेट्स की समस्या भी आ रही थी। इन सब वजहों से प्रोडक्शन हाउस ने कार्तिक आर्यन को रिप्लेस करने का फैसला लिया।
दे चुके कई हिट फिल्में
कार्तिक आर्यन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से की। पहली ही फिल्म से कार्तिक हिट हो गए। इसके बाद वह ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘लुका छुपी’, ‘पति पत्नी और वो’, ‘लव आज कल’ सहित अन्य में काम किया।
ये हैं आने वाली फिल्में
कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म ‘धमाका’ है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें कार्तिक एक ऐसे पत्रकार के किरदार में नजर आएंगे, जो शहर में हुए आतंकी हमले के खिलाफ लड़ रहा है। उनके किरदार का नाम अर्जुन पाठक है। फिल्म के निर्देशक राम माधवानी है। इसके अलावा कुछ दिन पहले उन्होंने ‘भूलभूलैया 2’ की शूटिंग खत्म की।