लालू यादव को बड़ी राहत! रांची HC ने दुमका कोषागार से जुड़े मामले में दी जमानत

By Tatkaal Khabar / 17-04-2021 02:19:06 am | 11868 Views | 0 Comments
#

दुमका कोषागार से जुड़े घोटाले (Dumka Koshagar Scam) के मामले में सजा काट रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को आज जमानत (Bail for Lalu Yadav) मिल गई है. उनकी जमानत याचिका को रांची हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया है. उनकी जमानत याचिका पर शुक्रवार को ही सुनवाई होनी थी, लेकिन कोर्ट बंद होने की वजह से मामला एक दिन के लिए टल गया था. आज कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है.

जेल मैनुअल के हिसाब से कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लालू यादव जेल से बाहर आ (Lalu Yadav Come Out From Jail) जाएंगे. कोरोना महामारी की वजह से बेल बॉन्ड भरने या प्रक्रिया को पूरा करना में कुछ समय लग सकता है. लालू का इलाज फिलहाल दिल्ली के एम्स में चल रहा है. अब यह उन पर निर्भर करेगा कि वह कहां अपना इलाज करवाते हैं.

बता दें कि सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू को दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में आईपीसी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 7-7 साल की सजा सुनाई थी.  दोनों सजाओं को एक के बाद एक चलाने का आदेश दिया गया था. अब लालू प्रसाद को दुमका कोषागार मामले में जमानत मिल गई है. लालू यादव कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं.

दायर याचिका में कहा गया था कि लालू यादव दुमका कोषागार मामले में सजा का आधा समय पूरा कर चुके हैं, उनकी हालत को देखते हुए उन्हें अब जमानत दे दी जाए. इससे पहले सीबीआई ने लालू यादव की जमानत का विरोध किया था. उसने कहा था कि कोर्ट पहले ही साफ कर चुका है कि एक सजा पूरी होते ही दूसरी सजा शुरू हो जाएगी.

सीबीआई ने किया था जमानत का विरोध
सीबीआई की दलील के बाद उनके वकील कपिल सिब्बल ने हमलावर नजर आए थे. कपिल सिब्बल ने आरोप लगाते हुए कहा था कि सीबीआई जानबूझकर लालू यादव को जेल से बाहर नहीं आने देना चाहती है. उनके केस को जानबूझकर लटकाने की कोशिश की जा रही है. वहीं दो दिन पहले लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने उनके पापा की सेहत में सुधार के लिए रोजा रखने की बात कही थी.