जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने स्थगित की PHD एंट्रेंस एग्जाम

By Tatkaal Khabar / 17-04-2021 03:30:04 am | 16992 Views | 0 Comments
#

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) ने बड़ा ऐलान किया है. JMI ने दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को पीएचडी प्रवेश परीक्षा (Jamia Millia Islamia PhD Entrance Test) स्थगित करने की घोषणा की है. साथ ही, जेएमआई के स्कूलों में दसवीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं स्थगित की जाएंगी.

देशभर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते बड़े-बड़े एग्जाम स्थगित कर दिए गए हैं, इसी कड़ी में अब नाम जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी का भी जुड़ गया है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia University) ने इस साल पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है.
पीएचडी परीक्षाएं
जामिया में पहले पीएचडी प्रवेश परीक्षाएं 20, 22, 24 और 26 अप्रैल को होने वाली थीं लेकिन इन्हें अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया गया है. इससे पहले यूनिवर्सिटी ने बुधवार को ऐलान किया था कि जेएमआई के स्कूलों में दसवीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं स्थगित की जाएंगी.

दिल्ली की हालत चिंताजनक
कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के बीच दिल्ली में शनिवार को 24 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामलें आएं हैं. वहीं अगर शुक्रवार की बात करें तो 19,486 ने कोरोना के केस सामने आए थे और 141 लोगों की मौत हो गई थी. इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर कहा कि राज्य की स्थिति काफी गंभीर और चिंताजनक है.