उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाइक कोरोना वायरस से संक्रमित

By Tatkaal Khabar / 20-04-2021 03:21:38 am | 13479 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाइक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उनके कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार, वह गृह-पृथकवास में हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. बयान के अनुसार, ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वह सेल्फ क्वारेंटाइन में हैं.’

इस बयान में कहा गया है कि नाईक को बुखार आने के बाद उनकी जांच करायी गयी थी. नाईक प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के नेतृत्व वाली, केंद्र की राजग सरकार में मंत्री रह चुके हैं.