18 साल से ऊपर है उम्र तो घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, 1 मई से लगेगी वैक्सीन
देश में कोरोना महामारी ने भयानक रूप ले लिया है, जिस वजह से गुरुवार को 3 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए। हालांकि इस बीच एक राहत भरी खबर भी आई है, जिसके तहत 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं। इसके लिए 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। हालांकि नए चरण के लिए भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पहले ही की तरह रखी गई है।
आसान है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
सबसे पहले Cowin.gov.in पर लॉग इन करें।
इसके बाद आपको वहां पर अपना नंबर डालना होगा, जिस पर ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज कर सब्मिट कर दें।
इसके बाद वहां पर रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। जिसमें आपको पहचान पत्र का प्रकार, नाम, लिंग और जन्मतिथि डालकर सब्मिट करना होगा।
जानकारी भरने के बाद आपको एक कंफर्मेशन का मैसेज आएगा। जिसके बाद अकाउंट डिटेल आपको दिखने लगेगा। अब आप अपना अप्वाइंटमेंट शेड्यूल कर सकते हैं।
ऊपर बताई गई प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप तीन अन्य लोगों को भी इसमें ऐड कर सकते हैं।
अरोग्य सेतु से भी रजिस्ट्रेशन
वहीं अगर आपके फोन में अरोग्य सेतु ऐप है, तो आपको Cowin.gov.in पर जाने की जरूरत नहीं है। सबसे पहले आप अरोग्य सेतु के अपडेट वर्जन को इंस्टाल कर लें। इसके बाद वहां पर आपको वैक्सीनेशन का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करके फोन नंबर डालें। इसके बाद ओटीपी डालकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।