स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा ;डॉक्टर की सलाह पर भर्ती हो, भारत के पास पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध

By Tatkaal Khabar / 26-04-2021 03:52:26 am | 28933 Views | 0 Comments
#

 कोरोना संक्रमण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय बताया कि भारत में अब तक कोविड-19 टीके की 14.19 करोड खुराक दी गई है, 45 साल उम्र से अधिक उम्र के 9.79 करोड़ लोगों को पहली खुराक दी गई, 1.03 करोड़ लोगों को दूसरी खुराक दी गई है।  स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए आगे कहा कि,ऑक्सीजन का तार्किक इस्तेमाल, रेमडेसिविर,टोसिलिजुमैब जैसी अहम दवाओं का उचित प्रिस्क्रीप्शन महामारी से लड़ने में महत्वपूर्ण। सरकार ने कोविड-19 मरीजों से कहा कि, कई लोग भय के कारण अस्पताल के बिस्तरों पर कब्जा जमाए पाए गए हैं, कृपया कर डॉक्टर की सलाह पर भर्ती हो। 

सरकार ने कोविड-19 मरीजों द्वारा जीवन रक्षक गैस की कमी का सामना करने के बीच कहा कि, भारत के पास पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध है, चुनौती उन्हें अस्पतालों तक पहुंचाने की है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति से लोग घबराएं नहीं, बेवजह की घबराहट से फायदे के बजाय नुकसान अधिक होता है। वहीं सरकार ने अस्पतालों से कहा कि, न्यायोचित तरीके से ऑक्सीजन का इस्तेमाल करें और इसकी बर्बादी रोकें। सरकार ने कोविड-19 महामारी पर आगे कहा कि, अनुसंधान से पता चला है कि अगर सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं किया गया तो एक व्यक्ति 30 दिनों में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है। महिलाएं माहवारी के दौरान टीका ले सकती है या नहीं इसको लेकर सरकार ने जानकारी दी और कहा कि, वह कोविड-19 से प्रतिरक्षा हेतु टीका ले सकती हैं। सरकार ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर पर कहा, यह समय है जब लोग अपने घरों के भीतर भी मास्क पहनना शुरू करें।