पैट कमिंस और ब्रेट ली आगे आये भारत में कोरोना पीड़ितों के लिए किया मदद का एलान, ऑक्सीजन के लिए दिए 44 लाख रुपए

By Tatkaal Khabar / 27-04-2021 01:19:04 am | 11353 Views | 0 Comments
#

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारत में कोरोना पीड़ितों की मदद से एक बिट क्वाइन का दान दिया है. ब्रेट ली ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा है की वह ऑक्सीजन के लिए एक बिट क्वाइन दे रहे हैं. बिट क्वाइन एक डिजिटल किप्टो करंसी है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में एक बिट क्वाइन की कीमत भारतीय करंसी में लगभग 44 लाख रुपए है.

भारत में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई के लिए पैट कमिंस ने पीएम केयर्स फंड में किया दान


कोरोना के बढ़ते कहर के बीच देशभर के तमाम राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई जा रही हैं. इसी बीच भारत में चल रही इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि कोरोना महामारी के बीच आईपीएल पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए. इसे लेकर एक और रिपोर्ट सामने आई कि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर आईपीएल को जल्दी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. 
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज कमिंस फिलहाल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं. कमिंस ने आईपीएल को जारी रखने की अपील के साथ-साथ ये भी बताया कि उन्होंने भारत के लोगों की मदद के लिए पीएम केयर्स फंड में 50 हजार डॉलर (करीब 38 लाख) दान किए हैं. इसे लेकर कमिंस ने ट्विटर पर एक नोट शेयर किया है.