जसप्रीत बुमराह ने कैसे किया संजना गणेशन को प्रपोज?

By Tatkaal Khabar / 29-04-2021 12:58:59 pm | 29619 Views | 0 Comments
#

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन बेशक नए लवबर्ड्स हैं और जब से उन्होंने शादी की, पूरे देश में उनके फैंस की खुशी और इनसाइटमेंट बस कोई सीमा नहीं थी। जसप्रीत इस समय भारत के तेज गेंदबाज हैं, संजना आईपीएल सेगमेंट के लिए स्टार स्पोर्ट्स चैनल की प्रेजेंटर और एंकर हैं और यही नहीं, उन्होंने केकेआर के लिए कई सालों तक नाइट क्लब ’सेगमेंट की मेजबानी भी की।Jasprit Bumrah Sanjana Ganesan Private Wedding Ceremony Video Leaked -  Watch

जसप्रीत और संजना दोनों ने अपने रिश्ते को छुपाकर रखा था क्योंकि बहुत से लोग इसके बारे में जागरूक नहीं थे। लेकिन जिस मोमेंट उनकी शादी की अनाउंसमेंट हुई, एक्साइटमेंट की कोई सीमा नहीं जानता था।

तो बुमराह ने संजना को कैसे प्रपोज किया? खैर, हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस बारे में डिटेल नहीं दिया है कि प्रस्ताव कैसे हुआ, सोशल मीडिया चर्चा का सुझाव है कि यह इस जोड़ी के लिए पहली नजर में लगभग प्यार था।