भारत में कोरोना की स्थिति नहीं सुधरी, तो यूएई में होगा टी20 विश्व कप:BCCI
भारत में अगर कोरोना महामारी काबू में नहीं आती है, तो इस साल देश में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2021) संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई (UAE) में शिफ्ट हो सकता है. बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी है. इस साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच टी20 विश्व कप का आयोजन होना है. लेकिन जिस तरह से कोरोना के मामले देश में तेजी से फैल रहे हैं. ऐसे में विश्व कप के भारत में होने की संभावनाएं काफी कम नजर आ रही हैं.
बीसीसीआई(BCCI) के जनरल मैनेजर धीरज मल्होत्रा ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अभी देश में वर्ल्ड कप के आयोजन की उम्मीद नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा कि मुझे अभी इस टूर्नामेंट के एक डायरेक्टर के रूप में चुना गया है. इसलिए मेरी कोशिश होगी कि देश में ही विश्व कप का आयोजन हो. लेकिन हमें सामान्य और खराब दोनों स्थिति को ध्यान में रखना होगा. इसी आधार पर ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से बात करेंगे.
बीसीसीआई ने ईसीबी से होस्टिंग समझौता किया है
बीसीसीआई के जीएम ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि बैकअप वेन्यू के तौर पर यूएई को ध्यान में रखकर ही तैयारी करें. लेकिन इस पर अंतिम निर्णय बीसीसीआई ही करेगी. बता दें कि पिछले साल कोरोना के कारण बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन यूएई में किया था. बीसीसीआई ने पिछले साल अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ एक होस्टिंग समझौते यानी किसी भी टूर्नामेंट की मेजबानी से जुड़े कॉन्ट्रैक्टर साइन किया था. ऐसे में यूएई में टी20 विश्व कप के आयोजन में कोई परेशानी नहीं आएगी. हालांकि, ईसीबी ने यूएई में टी20 विश्व कप की तैयारियों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.