ICC की वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम बनी नंबर-1
न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड की टीम को पीछे छोड़कर आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गई है। इस साल मई माह की शुरुआत के बाद टीमों की रेटिंग के लिए आंकड़ो को लिया गया है। पिछले तीन साल के आंकड़ो के आधार पर यह रैंकिंग जारी की गई है। 1 मई 2018 के बाद से लिए गए मैच परिणाम और टीमों के प्रदर्शन के आधार पर एमआरएफ टायर आईसीसी टीम रैंकिंग का ऐलान किया गया है। मई 2018 और 2019 के मैचों के नतीजों को 50 फीसदी और 2020 के बाद के मैचों के परिणाम के आधार यह रैंकिंग तैयार की गई है।
ताजा रैंकिंग के आधार पर न्यूजीलैंड की टीम दो पायदान ऊपर चढ़कर नंबर-1 पर पहुंज गई है जबकि इंग्लैंड की टीम चौथे पायादन पर पहुंच गई है। वहीं दो अंक ऊपर पहुंचकर ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है जबकि भारत की टीम तीसरे नंबर पर है। भारत की टीम इंग्लैंड की टीम की तुलना में कुछ ही अंको से आगे है। इंग्लैंड की टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हार गई थी, जिसकी वजह से उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। वहीं न्यूजीलैंड की टीम पिछले 30 वनडे मुकाबलों में से 20 में जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका, भारत, बांग्लादेश को मात दी थी, साथ ही आईसीसी के विश्वकप में उपविजेता रही थी। वहीं टी-20 टीम की बात करें तो इंग्लैंड अभी भी नंबर-1 पर बरकरार है। हालांकि भारत के खिलाफ सीरीज में हार के बाद इंग्लैंड की टीम के पांच अंक कम हो गए हैं। भारत दूसरे नंबर पर है जबकि न्यूजीलैंड की टीम तीसरे पायदान पर है।
आईसीसी वनडे रैंकिंग न्यूजीलैंड, 121 अंक ऑस्ट्रेलिया, 111 अंक भारत 119 अंक इंग्लैंड 121 अंक दक्षिण अफ्रीका 106 अंक पाकिस्तान 102 अंक बांग्लादेश 89 अंक वेस्टइंडीज 78 अंक श्रीलंका 80 अंक अफगानिस्तान 59 अंक नीदरलैंड 44 अंक आयरलैंड 45 अंक जिम्बाब्वे 42 अंक ओमान 40 अंक स्कॉटलैंड 26 अंक नेपाल 18 अंक यूएई 21 अंक नामीबिया 17 अंक अमेरिका 13 अंक