अब घर में मास्क पहनने का समय आ गया, बाहर निकलने से बचें- सरकार
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब लोगों को घरों में भी मास्क पहनने का वक्त आ गया है. वहीं, एम्स के डायरेक्टर ने कोविड हालात पर कहा कि देश में गैरजरूरी पैनिक क्रिएट किया जा रहा है, और लोग बिना लक्षण के भी अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं, जिससे जरूरी मरीज भर्ती नहीं हो पा रहे हैं.
‘गैरजरूरी पैनिक से हो रही भीड़’
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एम्स डायरेक्टर ने कहा कि गैरजरूरी पैनिक से अस्पतालों के बाहर भीड़ इकट्ठा हो रही है और दवाइयों और ऑक्सीजन की कमी हो गई है.
“लोगों में पैनिक है, और इससे अच्छा होने की बजाय बुरा ही हो रहा है. जिन लोगों का ऑक्सीजन लेवल ठीक है और उनमें लक्षण नहीं हैं, वो भी अस्पताल में भर्ती होने का सोचने लगते हैं, जिससे अस्पताल के बाहर भीड़ हो जाती है और गंभीर मरीजों को इलाज नहीं मिल पाता.”
डॉ गुलेरिया, एम्स डायरेक्टर