उत्तर प्रदेश में कोरोना के 32993 नए केस, 265 लोगों की गई जान

By Tatkaal Khabar / 27-04-2021 01:56:03 am | 12213 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण चिंता का कारण बन चुका है। संक्रमण की वजह से उत्तर प्रदेश में होने वाली मौतों के आंकड़े में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे राज्य में कोरोना वायरस की वजह से 265 लोगों की जान गई है। पूरे यूपी में कोरोना की वजह से एक दिन में हुई यह अबतक की सबसे ज्यादा मौतें हैं। राज्य में अब तक कोरोना से कुल 1167 मौतें हो चुकी हैं। 

उत्तर प्रदेश में लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में ज्यादा मौतें हो रही हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान लखनऊ में 39 मरीजों की मौत हुई। वहीं, गाजियाबाद और कानपुर में 15-15 लोगों की जान गई है जबकि प्रयागराज और वाराणसी में 13-13 तथा गौतमबुद्ध नगर में 12 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है।