प्यारी प्यारी मेरी माँ....
प्यारी प्यारी मेरी माँ
प्यारी-प्यारी मेरी माँ
सारे जाग से न्यारी माँ.लोरी रोज सुनाती है,
थपकी दे सुलाती है.
जब उतरे आँगन में धूप,
प्यार से मुझे जगाती है.देती चीज़ें सारी माँ,
प्यारी प्यारी मेरी माँ.उंगली पकड़ चलाती है,
सुबह-शाम घुमाती है.
ममता भरे हुए हाथों से,
खाना रोज खिलाती है.देवी जैसी मेरी माँ,
सारे जाग से न्यारी माँ….