प्यारी प्यारी मेरी माँ....

By Tatkaal Khabar / 13-05-2018 03:59:50 am | 20749 Views | 0 Comments
#

प्यारी प्यारी मेरी माँ
प्यारी-प्यारी मेरी माँ
सारे जाग से न्यारी माँ.
लोरी रोज सुनाती है,
Related image
थपकी दे सुलाती है.
जब उतरे आँगन में धूप,
प्यार से मुझे जगाती है.
देती चीज़ें सारी माँ,
प्यारी प्यारी मेरी माँ.
उंगली पकड़ चलाती है,
Image result for  tu kitni achhi hai wallpaper
सुबह-शाम घुमाती है.
ममता भरे हुए हाथों से,
खाना रोज खिलाती है.
देवी जैसी मेरी माँ,
सारे जाग से न्यारी माँ….