दिवंगत इरफान खान को याद कर भावुक हो उठी एक्ट्रेस राधिका मदान

By Tatkaal Khabar / 29-04-2021 12:43:29 pm | 17188 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड  महान अभिनेता इरफान खान के डेथ को एक साल हो गया हैं ।
आज ही के दिन 29 अप्रैल 2020 को बड़े पर्दे के इस दिग्गज ने इस दुनिया से रुक्सत ले ली और पंचतत्व में विलीन हो गए और पीछे छोड़ गए अपने नायाब ,अद्भुत अदाकारी के खेल जिसे देखकर ऐसा लगता हैं कि अदाकारी का ये मदारी हमारे बीच ही हैं। पर काश ! की ये सच होता।

बॉलीवुड के कई ऐसे एक्टर जो इरफान के साथ काम कर चुके और उनके द्वारा बिताए गए लम्हों की याद करते रहते हैं। जी हाँ फिल्म अंग्रेजी मीडियम में इरफान की बेटी का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस राधिका मदान ने इरफान को याद कर लिखा एक इमोशनल नोट जिसे पढ़कर आंखे शायद नम हो जाये ।

राधिका लिखती हैं ” मुझे याद है कि मैं शॉट से पहले उनकी दाढ़ी के साथ खेला करती थी और उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हें पता है कि शायद यही वजह है कि ‘चंपक’ ने अपनी दाढ़ी नहीं काटी होगी … मैंने कहा , सच में ! और हम हँसने लगे ..
हमने यादों का अपना एक पूल बनाया था, हमारा अपना बुलबुला..जहाँ कोई शब्द नहीं थे। जहां खामोशी आवाज करती थी। जहाँ मैं बहुत कोशिश कर रही थी कि एक फैन गर्ल की तरह न रहू, मैं उन्हें कहती थी कि ‘मैं आपसे सब कुछ सीख लेना चाहती हूँ’ और वो मुझे हर दिन जीवन जीने की कला के बारे में सिखाते थे “।

अनंत प्यार और शांति की परिभाषा को अद्भुतता से सिखाने का नाम हैं इरफान। इस दिव्य चरित्र को लोग ताउम्र तक याद करते रहेंगे।