Covid-19 : पिछले 24 घंटे में फिर 4 लाख से ज्यादा मामले, 3,980 मौतें

By Tatkaal Khabar / 06-05-2021 01:17:02 am | 11238 Views | 0 Comments
#

Covid-19 Update : भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 4,12,262 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,10,77,410 हो गई है. 3,980 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,30,168 है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,66,398 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,72,80,844 है. देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,25,13,339 हो गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,67,75,209 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 19,23,131 सैंपल कल टेस्ट किए गए


पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 18,102 नए कोविड मामले, 17,073 डिस्चार्ज और 103 मौतें दर्ज़ की गईं. हरियाणा में 15,416 नए #COVID19 मामले, 10,640 डिस्चार्ज और 181 मौतें दर्ज़ की गई. महाराष्ट्र में 57,640 नए #COVID19 पॉजिटिव मामले, 57,006 डिस्चार्ज और 920 मौतें दर्ज़ की गई. मध्य प्रदेश ने पिछले 24 घंटों में 12,319 नए कोविड मामले, 71 मौतें और 9,643 रिकवरी रिपोर्ट की गई. गुजरात में पिछले 24 घंटों में 12,955 नए कोविड मामले, 12,995 रिकवरी और 133 मौतें दर्ज़ की गई.उत्तराखंड में आज 7,783 नए कोविड मामले और 127 मौतें दर्ज़ की गई; सक्रिय मामले
59,526 हैं.

कोरोना वायरस संक्रमण में बढ़ोतरी के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में लगाए गए कर्फ्यू को और बढ़ाने का फैसला किया है. यूपी में प्रतिबंध अब 10 मई को सुबह 7 बजे तक रहेगा.