DMK प्रमुख एमके स्टालिन ने ली तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ
तमिलनाडु में शुक्रवार सुबह राजभवन में द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके आलावा 33 द्रमुक विधायकों को भी बतौर मंत्री की शपथ दिलाई जाएगी. राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने गुरुवार को उन विधायकों की सूची जारी की, जिन्हें उनके विभागों के मंत्रियों के रूप में नियुक्त किया जाएगा. स्टालिन ने राजभवन पहुंचकर उन्हें विभागों के आवंटन सहित मंत्रियों की सूची सौंपी. स्टालिन के मंत्रिमंडल में दो महिलाएं भी शामिल होंगी. मंत्रियों सूची में स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन को शामिल नहीं किया गया है. वह चेपक-तिरुवल्लिकेनी से पहली बार विधायक चुने गए हैं.
तमिलनाडु में डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने उन्हें शपथ दिलाई.