मुख्यमंत्री योगी ने वाराणसी के बीएचयू में डीआरडीओ (DRDO) संचालित अस्पताल का किया निरीक्षण

By Tatkaal Khabar / 09-05-2021 09:43:45 am | 28902 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रविवार को कोविड संक्रमण के प्रशासनिक उपायों की समीक्षा करने के लिए वाराणसी (Varanasi) पहुंचे हैं. जहां मुख्यमंत्री ने वाराणसी के बीएचयू में डीआरडीओ (DRDO) द्वारा संचालित अस्पताल का निरीक्षण किया. योगी ने हॉस्पिटल में लगे सभी सुविधाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने ऑक्सीजन से लेकर के दवाइयों के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली. वहीं दोपहर 2:25 बजे बीएचयू स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के बाद बीएचयू सभागार में वाराणसी जिले के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ दोपहर ढाई बजे से चार बजे तक वह बैठक करेंगे. इसके अलावा वाराणसी मंडल के अन्य जिलों के अधिकारियों से वर्चुअल माध्‍यम से बात करेंगे.

इससे पहले सीएम योगी शनिवार को मुरादाबाद और बरेली के दौरे पर गए थे. बरेली में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ वर्तमान में जो देश की लड़ाई चल रही है उसमें सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य होने के बावजूद उत्तर प्रदेश प्रभावी ढंग से लड़ाई लड़ रहा है. मुख्‍यमंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रशासनिक मशीनरी कोरोना की दूसरी लहर पर अंकुश लगाने में सफल होगी. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि खुद का बचाव करते हुए कोरोना के प्रति व्यापक जागरूकता का कार्यक्रम जरूर चलाएं और अगर आवश्यक ना हो तो घर से बाहर ना निकलें, अगर निकलना भी पड़े तो अनिवार्य रूप से मास्‍क लगाएं और दो गज दूरी का पालन जरूर करें.