Cricket / Corona Vaccine: इंग्लैंड दौरे से पहले कैप्टन विराट कोहली और ईशांत शर्मा ने लगवाई वैक्सीन, लोगों से की ये खास अपील
इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है। विराट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर कर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील की है। इससे पहले सोमवार को इंडियन क्रिकेटर इशांत शर्मा ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पत्नी प्रतिमा सिंह के साथ एक फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा, "आप सभी से अपील है कि जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन लगवाएं।"
भारतीय कप्तान विराट कोहली और वरिष्ठ तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने सोमवार को कोविड-19 का पहला टीका लगवाया। मुंबई में रहने वाले कोहली ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की है जबकि इशांत और उनकी पत्नी प्रतिमा ने भी टीकाकरण केंद्र की अपनी फोटो ट्विटर पर डाली है।इशांत ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, ‘‘इसके लिये आभारी हूं तथा इस काम में लगे सभी लोगों का भी आभार व्यक्त करता हूं। व्यवस्था के सुचारू संचालन से खुशी हुई। सभी जल्द से जल्द टीका लगवायें।’’ भारतीय उप कप्तान अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज उमेश यादव और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पहले ही टीका लगवा चुके हैं।