मेरे शरीर में बदलाव हुए हैं क्योंकि मेरी उम्र बढ़ रही है:प्रियंका चोपड़ा

By Tatkaal Khabar / 13-05-2021 10:39:59 am | 26716 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) पहली बार अपने शरीर में हो रहे बदलावों पर खुलकर बोली हैं. साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने कहा कि उन्होंने शरीर को वैसा स्वीकार करना सीख लिया है जैसा वो अभी है. 38 वर्षीय प्रियंका (Priyanka Chopra) ने बॉलीवुड में अब तक कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और इन दिनों वह अपना फोकस हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर रखे हुए हैं.

कहा- मैं झूठ नहीं बोलूंगी
आने वाले वक्त में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कई हॉलीवुड फिल्में रिलीज होंगी. प्रियंका की फिजीक को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जाते रहे थे जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि उनका शरीर अब वैसा नहीं है जैसा कुछ दशक पहले हुआ करता था. लेकिन बदलाव सभी की जिंदगी में एक सामान्य चीज है. याहू लाइफ के साथ बातचीत में प्रियंका ने कहा, 'मैं झूठ नहीं बोलूंगी कि इसने मुझे प्रभावित नहीं किया है.'

प्रियंका (Priyanka Chopra) ने कहा, 'मेरे शरीर में बदलाव हुए हैं क्योंकि मेरी उम्र बढ़ रही है, जैसे सभी की बढ़ती है. और मैंने इसे मानसिक रूप से स्वीकार किया है कि ठीक है, अब यह ऐसा ही दिखता है, अब मैं ऐसी ही दिखती हूं, कोई बात नहीं है, अब मैं अपनी वर्तमान शरीर के साथ काम कर रही हूं ना कि अब से 10-20 साल पुराने शरीर के साथ.'